Heavy Rain Causes Severe Flooding in Jaunsar Bawar Disrupts Traffic पछुवादून में आफत बनकर बरसी बारिश, हर कोई दिखा परेशान, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsHeavy Rain Causes Severe Flooding in Jaunsar Bawar Disrupts Traffic

पछुवादून में आफत बनकर बरसी बारिश, हर कोई दिखा परेशान

पछुवादून,जौनसार बावर में रविवार रात सुबह 11 बजे बाद शुरु हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरसी। विकासनगर, सेलाकुई में गलियों से बाजार तक जलभराव हो गया। श

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 31 Aug 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
पछुवादून में आफत बनकर बरसी बारिश, हर कोई दिखा परेशान

पछुवादून, जौनसार बावर में रविवार रात सुबह 11 बजे बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरसी। विकासनगर, सेलाकुई में गलियों से बाजार तक जलभराव हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह पर पानी जमा हो गया। बारिश के कारण सेलाकुई में एनएच पर जल भराव होने से यातायात प्रभावित हुआ। सेलाकुई के मिलन चौक, जमनपुर रोड, सिडकुल गेट के सामने, एसबीआई के सामने, शिव मंदिर के सामने एनएच तालाब बना नजर आया। जबकि विकासनगर में सिनेमा गली, मुस्लिम बस्ती, मदीना बस्ती, पंजाबी कॉलोनी में जलभराव से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। रविवार सुबह हुई बारिश से सेलाकुई में सिडकुल गेट के सामने पानी भर गया।

मुख्य बाजार में एनएच किनारे नाले की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के बाद एनएच पर कीचड़ फैल गया। जबकि स्टेट बैंक के सामने और ट्रक यूनियन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब बना नजर आया। एनएच पर जल भराव होने से दिन भर यातायात प्रभावित रहा। विकासनगर मंडी परिसर में भी बारिश के बाद कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन बारिश के दौरान शहर की खराब जल निकासी व्यवस्था इन दावों की पोल खोल देती है। जलभराव के कारण नई बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी तालाब जैसी स्थिति बन गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बारिश के कारण सुबह खरीदारी के लिए बाजार आए लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा। मूसलाधार बारिश से बचने के लिए लोग इधर उधर भटकते रहे। जल भराव होने के कारण लोगों को अपने घरों तक जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।