ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपोषण मेले में महिलाओं को दिए स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स

पोषण मेले में महिलाओं को दिए स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स

बाल विकास परियोजना की ओर से सेक्टर रुद्रपुर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया...

पोषण मेले में महिलाओं को दिए स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 14 Feb 2020 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विकास परियोजना की ओर से सेक्टर रुद्रपुर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को रुद्रपुर सेक्टर में आयोजित पोषण मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दयावती नेगी और सुपरवाइजर फिरदौस ने किया। मुख्य अतिथि ने बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महिलाओं से कार्यक्रम का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति भी जागरूक किया। सुपरवाइजर फिरदौस ने गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के सेवन के साथ नवजात शिशुओं को मां का दूध पिलाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं को बच्चों के टीकाकरण, वजन और पोषण संबंधी जानकारी भी दी। इस मौके पर सुनील व्यास, नीलम, शीतल, सुनीता, बबीता, अर्चना, इंदिरा, बबली, गुड्डी, रोशनी, सुशीला, सारिका, रोमा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें