ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनिजि अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा

निजि अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी डाकपत्थर निवासी एक ग्रामीण ने एक निजि अस्पताल पर अपने नवजात शिशु की बीमारी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसके...

निजि अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 13 Nov 2018 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी डाकपत्थर निवासी एक ग्रामीण ने एक निजि अस्पताल पर अपने नवजात शिशु की बीमारी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हुई है। नवजात शिशु के परिजनों और डाकपत्थर के ग्रामीणों ने मंगलवार को अस्पताल में हंगामा काटा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को नवजात की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।दीपक राणा पुत्र जीवनसिंह राणा निवासी शिवपुरी डाकपत्थर के साथ मंगलवार दोपहर में डाकपत्थर के ग्राम प्रधान सुबोध गोयल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकासनगर बाजार स्थित एक निजि अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। राणा और प्रधान ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चे के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन को बार- बार कहने के बाद भी बच्चे का उपचार न होने के कारण उसकी मौत हुई। बाद में पुलिस को दी तहरीर में राणा ने आरोप लगाया कि उसकी गर्भवती पत्नी का उपचार विकासनगर के निजि अस्पताल में चल रहा था। बताया कि सोमवार को सात बजे सांय को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि नवजात काफी बड़ा है जिसका वजन चार किलो से अधिक है। ऐसे में बच्चे व उसकी मां के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए ऑप्रेशन करना पड़ेगा। बताया कि ऑप्रेशन के बाद उसका स्वस्थ बच्चा हुआ। लेकिन रात को करीब ग्यारह बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ नर्स को बताया। जिस पर ड्यूटी पर तैनात बच्चे को देखकर कहा कि कुछ नहीं बच्चा स्वस्थ है। उसके बाद चिकित्सक चला गया। जब दोबारा बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो फिर उसने स्टाफ नर्स से चिकित्सक को बुलाने को कहा। लेकिन स्टाफ नर्स ने मना कर दिया और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उपचार नहीं किया। जिसके बाद सुबह दस बजे नवजात की सांसें चलनी बंद हो गयी। जिस पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कहा कि चिकित्सक उसके स्वस्थ बेटे को उपचार देते तो बच्चे की मौत न होती। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसके नवजात शिशु की मौत हो गयी। राणा ने कोतवाली पुलिस से अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस सबंध में एसएसआई नत्थीलाल उनियाल का कहना है कि मामला मेडिकल से संबंधित है। नवजात के परिजनों को बताया कि वह महानिदेशक स्वास्थ्य व मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत करें। चिकित्सकों की टीम की जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें