ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरगांव में सड़क, पुस्ता निर्माण के प्रस्ताव पारित

गांव में सड़क, पुस्ता निर्माण के प्रस्ताव पारित

गांधी जयंती पर श्यामपुर ग्राम सभा की खुली बैठक हुई। इसमें गांव में कृषि भूमि संरक्षण हेतु पुश्ता निर्माण, सड़क बनाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित...

गांव में सड़क, पुस्ता निर्माण के प्रस्ताव पारित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 03 Oct 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी जयंती पर श्यामपुर ग्राम सभा की खुली बैठक हुई। इसमें गांव में कृषि भूमि संरक्षण हेतु पुश्ता निर्माण, सड़क बनाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित हुए। शुक्रवार को भल्लाफार्म स्थित पंचायत भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर श्यामपुर ग्रामसभा की खुली बैठक हुई। ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूड़ी की अध्यक्षता में पंचायत सदस्यों ने अपने वार्ड की समस्याओं के प्रस्ताव पेश किए। वार्ड संख्या 12 से पंचायत सदस्य सोनू ने कृषि भूमि के लिए पुश्ता निर्माण, पंचायत सदस्य दिनेश असवाल ने प्रत्येक माह में ग्राम पंचायय की बैठक आयोजित किये जाने, पंचायत बजट के आय व्यय में पारदर्शिता और सार्वजनिक करने, पंचायत भवन में कंप्यूटर की व्यवस्था किये जाने, ओमप्रकाश व्यास ने भल्लाफार्म में लो वोल्टेज की समस्या के निदान करवाने आदि की मांग रखी। इस दौरान कृषि भूमि संरक्षण हेतु पुश्ता बनाए जाने, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य प्रस्ताव स्वीकृत हुए। मौके पर सहायक कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल, उपप्रधान अमित कलूडा, ग्राम विकास अधिकारी कीर्तन सिंह बुटोला, ग्रामपंचायत अधिकारी मुकेश कुकरेती कुकरेती, पंचायत सदस्य सरिता राना, हेमलता व्यास, रीता पंवार, विजय लक्षमी पंवार, दीपक जुगलान देवेंद्र रयाल,सोनू, रोशनी चौहान,लीला रावत, रमेश जुयाल, ओमप्रकाश शर्मा, कमलेश रावत,अमरजीत कौर, लक्ष्मी पुंडीर, सोनू बालियान, नवीन थपलियाल उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें