त्यूणी। हमारे संवाददाताराइंका त्यूणी के बालिका छात्रावास का विद्युत अधिभार अधिक होने पर ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। इससे सम्बंधित छात्राओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। छात्रावास वार्डन ने विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है।
अगली स्टोरी