Gajendra Rana Thrills Audience at Garhwal Sabha Annual Celebration गढ़वाल सभा के वार्षिकोत्सव में गजेंद्र राणा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsGajendra Rana Thrills Audience at Garhwal Sabha Annual Celebration

गढ़वाल सभा के वार्षिकोत्सव में गजेंद्र राणा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

गढ़वाल सभा हरबर्टपुर के वार्षिकोत्सव में गायक गजेंद्र राणा ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। लोक कलाकार हेमंत बुटोला ने नंदा राजजात यात्रा की प्रस्तुति दी। विधायक मुन्ना चौहान ने सभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वाल सभा के वार्षिकोत्सव में गजेंद्र राणा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

गढ़वाल सभा हरबर्टपुर का रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में रॉक स्टार के नाम से मशहूर लोक गायक गजेंद्र राणा के गीतों पर श्रोता जमकर झूमे। इसके साथ ही लोक कलाकार हेमंत बुटोला की टीम ने नंदा राजजात यात्रा की प्रस्तुति देकर गढ़वाल की पौराणिक परंपराओं से लोगों को रूबरू कराया। महोत्सव का उद्घाटन विधायक मुन्ना चौहान ने किया। उन्होंने गढ़वाल सभा की ओर से सौंपे गए मांग पत्र की सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि सभा ने मांग पत्र सौंपा है, लेकिन मैं इसे संकल्प पत्र के तौर पर लेता हूं। उन्होंने मांग पत्र में शामिल पुस्तकालय खोलने की मांग समेत अन्य सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत लोक कलाकार हेमंत बुटोला की टीम की ओर से नंदा राजजात यात्रा की प्रस्तुति से हुई। कलाकारों ने मां नंदा के मायके से विदा होने के मार्मिक दृश्य का गीतों के माध्यम से मंचन कर माहौल को धार्मिक बनाने के साथ ही भावुक भी कर दिया। इसके बाद युवा रॉक स्टार गजेंद्र राणा के मंच पर पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। 'जय-हो नंदा देवी, तेरी जय होला...', से उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत की। मां नंदा की वंदना के बाद उन्होंने ‘तेरी भैंसी भूखी रमाणी हे लीला घस्यारी... गीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में मौजूद श्रोताओं के मिजाज को भांपते हुए राणा ने 'पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की...', 'बबली तेरु मोबाइल...' से युवाओं की धड़कनो को तेज कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘चिट रुमाल..., फुरकी बांद..., हीरा समधणी... जैसे डीजे धुन वाले गीतों से माहौल को और खुशनुमा करते हुए दर्शकों को खूब थिरकाया। कार्यक्रम का संचालन अतुल शर्मा ने किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, नगर पालिकाध्यक्ष नीरू देवी, बॉबी नौटियाल, गढ़वाल सभा अध्यक्ष संतोष रावत, सचिव अनिल कांडपाल, जगमोहन सिंह नेगी, नरेश बहुगुणा, जितेंद्र रावत, प्रह्लाद जोशी, सुभाष जोशी, सुनील जुयाल, ओमप्रकाश बलूनी, मोहित बिष्ट, उर्मिला शर्मा, प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।