ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता में बारिश और कोहरे से भीषण ठंड का प्रकोप

चकराता में बारिश और कोहरे से भीषण ठंड का प्रकोप

जौनसार बावर क्षेत्र में आए रोज बदल रहा मौसम का मिजाज क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार सुबह खिली धूप के बाद शाम को रिमझिम बारिश के साथ कोहरा छाने से पूरा क्षेत्र भीषण शीतलहर की चपेट में आ...

चकराता में बारिश और कोहरे से भीषण ठंड का प्रकोप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 25 Feb 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताजौनसार बावर क्षेत्र में आए रोज बदल रहा मौसम का मिजाज क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार सुबह खिली धूप के बाद शाम को रिमझिम बारिश के साथ कोहरा छाने से पूरा क्षेत्र भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है। गत सप्ताह से दोपहर होते ही चकराता में बारिश शुरू हो रही है। मंगलवार को भी सुबह चटख धूप खिली रही। लेकिन, दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छा गये। शाम करीब चार बजे से बारिश होने लगी। इतना ही नहीं, बीच-बीच में हल्की ओलावृष्टि भी हुई और पूरे क्षेत्र में भीषण कोहरा छा गया। इससे चकराता और आसपास के इलाकों में दोबारा कड़ाके की सर्दी का अहसास हो गया है। बारिश और कोहरे के चलते तापमान लुढ़क कर 8 डिग्री पर आ गया है। भीषण ठंड के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं। वहीं, ऊंचाई पर बसे गांवों में दुश्वारियां जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीण ईश्वर से जल्द मौसम साफ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें