ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगररमजान माह के चलते फलों के दामों में आया उछाल

रमजान माह के चलते फलों के दामों में आया उछाल

पवित्र रमजान महीना शुरू होते ही अचानक महंगाई बढ़ गई है। फल से लेकर सब्जी तक के दामों में दोगुना तक उछाल हुआ हे। जिसकी मार रोजेदारों को झेलनी पड़ रही है। रमजान माह में रोजा इफ्तारी के लिए इन दिनों...

रमजान माह के चलते फलों के दामों में आया उछाल
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 14 May 2019 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सेलाकुई। हमारे संवाददातापवित्र रमजान महीना शुरू होते ही अचानक महंगाई बढ़ गई है। फल से लेकर सब्जी तक के दामों में दोगुना तक उछाल हुआ है। जिसकी मार रोजेदारों को झेलनी पड़ रही है। रमजान माह में रोजा इफ्तारी के लिए इन दिनों दुकानें सजी हुई हैं। इफ्तारी में प्रमुख रूप से फलों की डिमांड में भी वृद्धि हुई है। जिसके चलते फलों के दामों में भी इजाफा हो गया है। प्रमुख रूप से केला, सेब, अंगूर और खजूर के दामों ने उछाल है। केला 50 से 70, चीकू 70 से 100, अनार 70 से 100, पपीता 40 से 60 किलो और खजूर 60 से 90 रुपये प्रति पाव बिक रहा है। इसका सीधा असर रोजेदारों पर पड़ रहा है। मंगलवार को बाजार में फल खरीदने आए रोजेदार मोहम्मद इकराम, अनीस, शराफत अली, जावेद अली, अरशद अली, नूर मोहम्मद आदि ने बताया कि फलों एवं सब्जियों में रमजान शुरू होते ही अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके चलते इफ्तारी के लिए फलों की खरीदारी सोच समझकर करनी पड़ रही है। उधर, दुकानदार विनोद कुमार, शमशाद अली, फजलुर रहमान, शमशेर सिंह, ऋषि पाल आदि का कहना है कि रमजान के महीने में फलों की डिमांड बढ़ने के कारण दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें