ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपछुवादून में चार लोग मिले कोरोना संक्रमित

पछुवादून में चार लोग मिले कोरोना संक्रमित

पछुवादून में मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय के कार्यालय में काम करने वाले संविदा कर्मी सहित चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई...

पछुवादून में चार लोग मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 09 Sep 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पछुवादून में मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय के कार्यालय में काम करने वाले संविदा कर्मी सहित चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चारों संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि अस्पताल के कार्यालय में काम करने वाले एक संविदा कर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर था। बावजूद इसके कार्यालय में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जल्द कोरोना जांच कराई जाएगी। नगर क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि क्षेत्र की मां और बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला का पति पहले से कोरोना संक्रमित है, जिसका उपचार चल रहा है। मां और बेटे को भी उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है। तेलपुरा क्षेत्र को किया सेनेटाइजेशनसेलाकुई। क्षेत्र की अटकफार्म-तेलपुरा पंचायत में कुछ दिन पूर्व तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिनमें से सोमवार को एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई थी। तीन संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने अग्निशमन विभाग से पंचायत में सेनेटाइजेशन कराया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के मोहन सिंह पंवार, विपिन कुमार, पूर्व प्रधान ताराचंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें