ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरलोक कलाकारों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

लोक कलाकारों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

जौनसार बावर कला एवं सांस्कृतिक महासंगठन ने प्रदेश सरकार पर लोक कलाकारों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। लोक कलाकारों ने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों को आगे बढ़ाने की दिशा में उन्हे प्रेरित करने के...

लोक कलाकारों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 15 Oct 2018 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनसार बावर कला एवं सांस्कृतिक महासंगठन ने प्रदेश सरकार पर लोक कलाकारों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। लोक कलाकारों ने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों को आगे बढ़ाने की दिशा में उन्हे प्रेरित करने के बजाय हतोत्साहित कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि लोक कलाकारों की उपेक्षा के विरोध में 25 अक्टूबर को महासंगठन प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा।जौनसार बावर कला एवं सांस्कृतिक संगठन की बैठक की अध्यक्षता लोक कलाकार वीरेंद्र बिष्ट ने की। बैठक में कलाकारों से उनके विचार व सुझाव आमंत्रित किये गये। जिसमें लोक कलाकारों ने कहा कि जौनसार बावर की अपनी लोक कला संस्कृति, रीति रिवाज, परंपराओं के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश के अंदर अपनी एक विशिष्ट पहचान है। कहा कि जौनसार बावर की संस्कृति व कला आज पूरे देश में अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी है। जिसे सभी पसंद करते हैं। लेकिन जौनसार बावर के कलाकार आज प्रदेश सरकार की उपेक्षा के शिकार हैं। प्रदेश सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित नहीं कर रही है। जिससे कलाकारों के हौसले बुलंद होने के बजाय वे हत्सोसाहित हो रहे हैं। कहा कि कहा कि लोक कलाकारों की उपेक्षा को लेकर सरकार को जगाना होगा।यह काम संगठन का है, संगठन के पदाधिकारियों को इस मामले में आगे आकर काम करना होगा। लोक कलाकारों ने तय किया है कि इस वर्ष के अंत दिसंबर माह तक सभी लोक कलाकार मिलकर एक लोक महोत्सव आयोजित किया जायेगा। बैठक में धर्मेंद्र परमार, सूरतसिंह चौहान, शमशेर परमार, बचनसिंह राणा, सुरेदं राणा, मनोज सागर, सन्नी दयाल, नरेश शाह, राकेश दिलबर, राहुल वर्मा, कुसुम नेगी, सीमा चौहान, नीलम वर्मा, दिनेश चौहान, अंकित सेमवाल, अरविंद राणा आदि लोक कलाकारों ने अपने विचार व्यक्त किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें