ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा के उपाय न करने वालों को किये नोटिस जारी

अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा के उपाय न करने वालों को किये नोटिस जारी

25 मई को गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक के निर्देश पर अग्निशमन विभाग एकाएक सतर्क हो गया है। विभाग ने सेलाकुई व आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों व...

अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा के उपाय न करने वालों को किये नोटिस जारी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 02 Jun 2019 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्नि सुरक्षा को लेकर लापरवाही पर दिया नोटिस सेलाकुई क्षेत्र के कालेज, कोचिंग सेंटरों में की जांच सेलाकुई। हमारे संवाददातासूरत में कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक के निर्देश पर अग्निशमन विभाग एकाएक सतर्क हो गया है। विभाग ने सेलाकुई और आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों और कंपनियों में अग्नि सुरक्षा को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। जिसमें अधिकांश कंपनियों, कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर उपकरण नहीं लगाये गये हैं। जबकि कई संस्थानों में उपकरण लगने के बावजूद वे काम नहीं कर रहे थे। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में दस प्रतिशत कंपनियों के पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं हैं। इन कंपनियों में मजदूरों और काम करने वाले लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। हाल में गुजरात के सूरत में हुए भयावह अग्निकांड के बाद राज्य प्रशासन की नींद खुली है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश पर अग्नि शमन विभाग ने सेलाकुई और आसपास के क्षेत्रों के छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंट, औद्योगिक इकाइयों, गेस्ट हाउस आदि में अग्न सुरक्षा को लेकर पड़ताल तेज कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान कई हॉस्टल, कालेज के मालिकों ने अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं ली है। कुछ स्थानों पर अग्निशमन उपकरण मिले लेकिन वे महज दिखावें के लिए लगे हैं। उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि विभाग ने ऐसे संस्थानों को नोटिस जारी किये गये हैं। बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में करीब तीन सौ कंपनियां काम कर रही हैं। जिनमें दस प्रतिशत कंपनियों में अग्नि सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। सेलाकुई को शिक्षा का हब माना जाता हैं जहां उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर तमाम तकनीकी संस्थान हैं। लेकिन बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों और तकनीकी संस्थानों ने अब तक अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली है। इन संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं लगाये गये हैं। इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि जिन संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के उपाय नहीं हैं उन्हे जांच के दौरान ही नोटिस दिए जा रहे हैं।इन संस्थानों को जारी किये नोटिसअग्निशमन विभाग के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि दून पीजी कॉलेज कैंप रोड, डॉल्फिन कॉलेज मांडूवला, हिमालयन इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, बाबा फरीद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, केल्विन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झाझरा, देव भूमि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, लिसेंट इंटर कॉलेज डूंगा, अल्टस स्कूल रामपुर, दिव्याकुंज हॉस्टल राजा वाला रोड, स्काई होम गर्ल्स हॉस्टल, द्रोणा गर्ल्स हॉस्टल राजा वाला को नोटिस जारी किये गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें