ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरविकासनगर में रुई के कारखाने में लगी आग

विकासनगर में रुई के कारखाने में लगी आग

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास कैनाल रोड स्थित रुई के कारखाने में आग लग गयी। आग इतनी अधिक तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा कारखाना आग में स्वाहा हो...

विकासनगर में रुई के कारखाने में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 20 May 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास कैनाल रोड स्थित रुई के कारखाने में आग लग गयी। आग इतनी अधिक तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा कारखाना आग में स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा कारखाना जलकर राख हो गया था। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है।बाईपास कैनाल रोड पर शाहरुख पुत्र शौकत अली का रुई का कारखाना है। जिसमें कई प्रकार के रुई, फाइबर आदि के रजाई, गद्दे आदि बनाये जाते हैं। जिसकी पूरे विकासनगर बाजार से लेकर पछुवादून के बाजारों में सप्लाई होती थी। लॉकडाउन के चलते कारखाना पिछले ढाई माह से बंद था। बुधवार सुबह दस बजे अचानक कारखाने में आग लग गयी। तेज धूम व गर्म हवाओं के चलते देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी और पूरा कारखाना धू धूकर जलने लगा। आग की तेज लपटों के चलते आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी आग लगने के डर से घरों से बाहर निकल गये। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े बारह बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक कारखाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। कारखाने में रखा एक टन फाइबर, एक टन कपास, पांच टन कतरन, डेढ टन पॉलीस्टर फाइबर,दो लाख की मशीन, रुई, इलैक्ट्रॉनिक के दो तराजू, साठ हजार रुपये लागत की मोटर आदि सब जलकर राख हो गया। शाहरुख ने बताया कि करीब बारह लाख रुपये तक का नुकसान हो गया है। दूसरी बार लगी कारखाने में लगी आगशाहरुख के इस रुई के कारखाने में दूसरी बार आग लगी है। पूर्व में चार जनवरी 2016 को भी बिजली का शॉट सर्किट होने के कारण पूरा कारखाना आग में जलकर राख हो गया था। तब शाहरुख को 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। आग के इस हादसे से उबरने के बाद शाहरुख ने दोबारा कारखाने को खड़ा किया था। जिसके लिए उसने बैंक से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया। लेकिन दुकान फिर से जलकर राख हो गयी। जिससे शाहरुख के सामने रोजगार व रोजी रोटी का संकट तो खड़ा हो ही गया साथ में बैंक का पांच लाख रुपये का कर्ज चुकाने का भी संकट पैदा हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें