ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछह माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं

छह माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं

आंगनबाड़ी केंद्र मैंद्रथ में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी चकराता नीतू फुलारा ने महिलाओं को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवजात शिशु को छह माह तक...

छह माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 05 Aug 2018 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी केंद्र मैंद्रथ में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी चकराता नीतू फुलारा ने महिलाओं को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवजात शिशु को छह माह तक मात्र स्तनपान ही कराने की बात कही। मैंद्रथ में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास अधिकारी नीतू फुलारा व उप खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने किया। बाल विकास अधिकारी फुलारा ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म देने के बाद पहला दूध मां का ही होना चाहिए। मां के दूध से बच्चे को भरपूर मात्रा में कैलोरी प्राप्त होती है। इतना ही नहीं, इससे बच्चे को बीमारियों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। इस दैरान उन्होंने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नंदा गौरा धन योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी। उप शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों की प्रथम पाठशाला है। मौके पर सीआरसी सुरेंद्र आर्यन, प्रधानाध्याक जयपाल सिंह चौहान, प्रधान सुनीता देवी, तुलाराम जोशी, शेखर नौटियाल, अंजना, मंजू देवी, चंपो देवी, पार्वती देवी, चंद्रमणी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे। उधर, रविवार को आंगनबाडी केन्द्र मैंद्रथ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीपीओ नीतू फुलारा ने टेक होम राशन का वितरण भी किया। उन्होंने केन्द्र से 32 बच्चों, 12 गर्भवती व 2 धात्री महिलाओं को राशन प्रदान किया। सीडीपीओ ने महिलाओं को पोषाहार के प्रति भी जागरु किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें