ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत

अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत

नवरात्रि पर्व के चलते पछुवादून क्षेत्र उल्लास में डूबा हुआ है। बुधवार सुबह दुर्गा मां के भक्तों ने नवरात्र की अष्टमी को कन्या पूजन कर व्रत खोला। सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में दर्शन को भक्तों की...

अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत 
अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 17 Oct 2018 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि पर्व के चलते पछुवादून क्षेत्र उल्लास में डूबा हुआ है। बुधवार सुबह दुर्गा मां के भक्तों ने नवरात्र की अष्टमी को कन्या पूजन कर व्रत खोला। सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में दर्शन को भक्तों की लाइनें लगी रही। हर कोई मां गौरी की अराधना में लीन दिखाई दिया। शहरों में कन्याओं की भारी डिमांड भी देखने को मिली।नवरात्र में नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना होती है। परंपरानुसार कुछ लोग अष्टमी पूजते हैं, तो कुछ नवमी पर कन्या पूजन कर व्रत खोलते हैं। बुधवार को अष्टमी पर भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तसती का पाठ कर कन्या पूजन किया। पूजन के दौरान कन्याओं को जिमाकर उन्हें भेंट स्वरूण कुछ न कुछ दिया गया। सुबह से ही भक्तगण कन्याओं को पूजन के लिए तलाशते रहे, जिस घर में कन्या पूजन हो रहा था, उसके बाहर कन्याओं को अपने घर पूजन के लिए ले जाने वालों की होड दिखाई दी। भक्तगणों ने विधि विधान से कन्या पूजन के बाद मां गौरी की अराधना कर अपना उपवास समाप्त किया। देर शाम तक मंदिरों में भजन र्कीतन का दौर भी चला। महिलाओं ने मां शेरावाली की भेंटे गाकर उन्हें प्रसन्न किया। नगर क्षेत्र सहित हरबर्टपुर, धर्मावाला, कुल्हाल, सभावाला, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, केदारावाला, रुद्रपुर, सोरना, डोभरी, छरबा, लक्ष्मीपुर, बरोटीवाला, जमनीपुर, जस्सोवाला, बैरागीवाला, बादामावाला, डाकपत्थर, अंबाडी, जीवगढ़, बाड़वाला आदि देवी मंदिरों में सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें