किसान, बागवानों को दी उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी
उद्यान सचल दल केंद्र नागथात की ओर से धनपौ में किसानो की संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

उद्यान सचल दल केंद्र नागथात की ओर से धनपौ में किसानों की संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान सचल दल केंद्र प्रभारी मोहम्मद हुसैन खान ने किसानों को फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, उद्यान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कि समय पर फसल बीमा करने से किसान मौसम की प्रतिकूलता से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। कहा कि फलदार पेड़ों में बीमारियां लगने पर उनका सही समय पर उपचार करना जरूरी है जिससे पूरा बगीचा बीमारी की चपेट में आने से बच जाए। बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर निशुल्क पौधे व बीज दिए जाते हैं, जिसका लाभ किसान, बागवान को लेना चाहिए। इसके साथ ही संगोष्ठी में किसानों को सस्ते ब्याज दरों पर दिए जाने वाले ऋण की जानकारी भी मुहैया कराई गई। इस दौरान भाव सिंह तोमर, संदीप तोमर, चमन सिंह, शूरवीर सिंह, अजय नेगी, आनंद तोमर, मेघ सिंह, निशा तोमर, सुशीला देवी, सुनीता तोमर, मीरा रावत, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।