ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनगदी फसलों का उत्पादन करें किसान: पुंडीर

नगदी फसलों का उत्पादन करें किसान: पुंडीर

किसान सेवा समिति होरावाला का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को आर्य समाज मंदिर डोभरी में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान काश्तकारों की समस्या पर मंथन किया...

नगदी फसलों का उत्पादन करें किसान: पुंडीर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 24 Dec 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान सेवा समिति होरावाला का वार्षिक अधिवेशन विकासनगर। हमारे संवाददाताकिसान सेवा समिति होरावाला का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को आर्य समाज मंदिर डोभरी में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान काश्तकारों की समस्या पर मंथन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पारंपरिक फसलों का उत्पादन कम होता है। ऐसे में काश्तकारों को जलवायु और धरातल की बनावट के अनुरूप नगदी फसलों का उत्पादन करना चाहिए। जिससे कि उन्हें अपनी मेहनत का उचित फल मिल सके। विधायक ने कहा कि डोभरी और आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा कम है। इन क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक किसान तक पहुंचाना भी सहकारी समितियों का दायित्व है। साथ ही किसानों की समस्या को समय पर उचित माध्यम तक पहुंचाना होगा। जिससे कि कृषि और किसान दोनों को लाभ मिल सके। गांवों में कृषि को बढ़ावा देकर ही पलायन पर रोक लग सकती है। इसके लिए ग्रामीणों को भी खेती के परंपरागत तरीके में बदलाव लाना होगा। पारंपरिक खेती के बजाय नगदी फसलों के उत्पादन और बागवानी की ओर किसानों को रुख करना चाहिए। अधिवेशन के दौरान किसानों ने समय पर उन्नत बीज और खाद नहीं मिलने की समस्या विधायक के सामने रखी। जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि रासायनिक खादों के बजाय खेतों में जैविक खाद का उपयोग कर कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस दौरान समिति के सभापति सुमेर चंद, उप सभापति प्रमोद कुमार, सचिव विजेंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र, प्रमोद सिंह, अरविंद सोलंकी, संतन सिंह रावत, जयपाल सिंह, सुभाष चंद्र उनियाल, चंद्रपाल सिंह तोमर, राजेश कुमार, सीमा देवी, चंद्रपाल सिंह चंदेल, कुलदीप कुमार, प्रभात नेगी, इंतखाब आलम, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें