ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरराम कथा में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

राम कथा में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पछुवादून गढ़वाल सभा भवन दिनकर विहार में चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कथा व्यास हरिशरण शास्त्री ने प्रभु श्री राम की विभिन्न लीलाओं को वर्णन कर मौजूद श्रद्धालुओं...

राम कथा में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 14 Oct 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पछुवादून गढ़वाल सभा भवन दिनकर विहार में चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कथा व्यास हरिशरण शास्त्री ने प्रभु श्री राम की विभिन्न लीलाओं को वर्णन कर मौजूद श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।

दिनकर विहार सभा भवन में चल रही राम कथा के पांचवें दिन की शुरुआत कथा व्यास हरिशरण शास्त्री ने प्रभु श्री राम के भजन से की। उनके मुख से प्रभु को समर्पित हे राम तेरा नाम.., अपनी शरण में ले लो राम.. आदि भजनों ने मौजूद श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन में भगवान का नाम लेना आवश्यक है। चाहे आस्था जिस भगवान में हो उन्हें स्मरण करना चाहिए। उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं से प्रतिदिन संध्याकाल में भगवान का सुमिरन करने की बात कही। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की बाल्य काल के कई सुंदर प्रसंग भी सुनाए। कथा में अध्यक्ष ओम प्रकाश राणा, जयंती पटवाल, सुमन मोहन मंमगाई, धीरेन्द्र तडियाल, राम प्रसाद सेमवाल, मनोज पैन्यूली, नरेन्द्र कुकरेती, राजेश नौटियाल, जयकृष्ण सेमवाल, सरोज मलासी, अजय जुयाल, अनूप रावत, सरीता रावत, अमिता नेगी, कमलेश रावत, शिशुपाल सिंह, सुभाष ममगाई आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें