शिक्षक संघ पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में दिखी गुटबाजी
जूनियर हाईस्कूल हरबर्टपुर में सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला...

जूनियर हाईस्कूल हरबर्टपुर में सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष को विकासनगर ब्लॉक के शिक्षकों ने सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर ने सभी शिक्षकों को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए एक स्वर में आवाज बुलंद की जाएगी उन्होंने कहा कि कई वर्षों से दुर्गम के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का समायोजन शुभम विद्यालयों में कराने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी साथ ही प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की तैनाती विज्ञान और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। बताया कि 8 फरवरी से विद्यालय खुलने पर छात्रों की सुरक्षा का ध्यान प्राथमिकता के आधार पर रखा जाएगा। विभाग से विद्यालयों में सेनेटाइजर मुहैया कराने और छात्रों के लिए मास्क मुहैया कराने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता उपाय किए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को छात्रों का अधिक से अधिक पाठ्यक्रम पूरा करने की सलाह दी, जिससे कि प्रोन्नत होने के बाद अगली कक्षा में छात्रों को परेशानी ना हो। जिला मंत्री सूरज ने कहा की पूरे जिले के सभी शिक्षकों को हाथ लेकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान बीरबल कश्यप आनंद सिंह राजकुमारी रावत नीमा नौटियाल सरिता बिंजोला आदि मौजूद रहे
