ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकठिन शब्दों को सरल भाषा में समझाएं

कठिन शब्दों को सरल भाषा में समझाएं

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत शुक्रवार को हिंदी भाषा के शिक्षण का प्रशिक्षण दिया...

कठिन शब्दों को सरल भाषा में समझाएं
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 03 Jan 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत शुक्रवार को हिंदी भाषा शिक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को साहित्य के गूढ़ शब्दों को सरल भाषा में छात्रों तक पहुंचाने के गुर बताए।प्रशिक्षक वर्तुल, प्रतिभा कटियार द्वारा साहित्य के गूढ़ व जटिल शब्दों को सरलीकृत कर बच्चों तक संप्रेषित करने की जानकारी दी गई। शिक्षकों को बताया कि कविता, कहानी या नाटक की विषय वस्तु को इस तरह से सरल बनाया जाए, जिससे कि बच्चों की उसमें रुचि पैदा हो। बताया कि नौनिहालों को भाषा का शुद्ध ज्ञान होने जरूरी है। क्योंकि भाषा के माध्यम से ही बच्चा अपने विचारों का आदान प्रदान करने के साथ ही अपनी कल्पना और सृजनशीलता को अभिव्यक्त भी कर सकता है। इस दौरान रानी चंदेल, सुनदास, संतराम जिनाटा, रणवीर सिंह, बबीता चौहान, गजेंद्र सिंह तोमर, संतोष कुमार, अनूप बडोला, नसीम, पवन पारासर, राहुल सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें