ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरआंधी तूफान के चलते पछुवादून में जनजीवन अस्त व्यस्त, रातभर बिजली रही गुल

आंधी तूफान के चलते पछुवादून में जनजीवन अस्त व्यस्त, रातभर बिजली रही गुल

बुधवार रात को चले आंधी तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजारों विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास...

बुधवार रात को चले आंधी तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजारों विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास...
1/ 2बुधवार रात को चले आंधी तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजारों विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास...
बुधवार रात को चले आंधी तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजारों विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास...
2/ 2बुधवार रात को चले आंधी तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजारों विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 13 Jun 2019 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में बिजली कटौती से लोगों को हुई परेशानी विकासनगर। कार्यालय संवाददाताबुधवार रात को चली आंधी- तूफान के कारण पछुवादून में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से बिजली की लाइनें और पोल टूट गये। जिससे पछुवादून के मुख्य बाजार विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, डाकपत्थर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही। ग्रामीण क्षेत्रों की लाइनें टूटने के कारण दिनभर बिजली गुल रही। देर रात तक लाइन जोड़कर आपूर्ति सुचारु करने का ऊर्जा निगम ने दावा किया है। विकासनगर बाजार में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। लाइनों और पोल टूटने से ऊर्जा निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई लोगों के मकानों के ऊपर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गये। जिससे पूरे पछुवादून क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।आंधी- तूफान के कारण पछुवादून क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने पहले बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। वहीं कई जगह रात के समय बिजली की लाइनें पोल टूट गये। जिससे रातभर विकासनगर, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, सहसपुर, सेलाकुई, बरोटीवाला, ढकरानी, ढालीपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही। सुबह दस बजे बाद आपूर्ति सुचारु हो पायी। उसके बाद दिनभर विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बिजली आती जाती रही। उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौनी के खेल से लोग परेशान रहे। आंधी- तूफान के कारण ऊर्जा निगम विकासनगर की करीब दस जगह बिजली की लाइनें टूट गयी। जिसमें भीमावाला, तेलपुर, बाउड़ी, बरोटीवाला, डाकपत्थर आदि क्षेत्रों में एचटी और एलटी की दो किमी लाइनें टूट गयी। बारह बिजली के पोल टूट गए। तेलपुर, बरोटीवाला, भीमावाला और आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में दिनभर बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम की टीम दिनभर लाइनों को जोड़ने के काम में लगी रही। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। देर शाम तक सभी लाइनों को जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जायेगी। करीब तीन लाख रूपये से अधिक का नुकसान विभाग को हुआ है। उधर विकासनगर बाजार में बेअंत सिंह के घर के ऊपर पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे मकान में जगह जगह मोटी मोटी दरारें आयी हैं। उदियाबाग में शिव मंदिर की टीन शेड आंधी तूफान में उड़ गयी। बरोटीवाला, बैरागीवाला, भमावाला, कैनाल रोड पर पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें टूट गयी। एसडीएम विकासनगर कौस्तुभ मिश्र का कहना है कि सभी जगह लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में क्षति का आकलन कर नुकसान की रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश दिए गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें