ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडीएम को बताई पेयजल समस्या

डीएम को बताई पेयजल समस्या

जल संस्थान की अनदेखी के चलते पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जल संकट से निजात दिलाने की मांग की...

डीएम को बताई पेयजल समस्या
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 25 Jun 2020 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संस्थान की अनदेखी के चलते पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जल संकट से निजात दिलाने की मांग की है। गुरुवार सुबह लोरली, कोथी, फैडोलानी, डांडा छानी, मलेथा, बोहा, सलगा, चिबोऊ, खमरौली, पंजिटीलानी, घिरोग, देऊ, रोहिला छानी, देसऊ, बागथात, जड़ाना आदि गांवों के ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान पेयजल संकट की ओर खींचा। बताया कि गांवों की पेयजल लाइनें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण गांवों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इतना ही नहीं, गर्मी बढ़ते ही गांवों के निकट स्थित प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी कम हो गया है। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। बताया कि लाइन मरम्मत की मांग को लेकर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर गांवों में जलापूर्ति सुचारू कराने का अनुरोध किया है। ज्ञापन भेजने वालों में अमर सिंह, चतर सिंह, चमन सिंह, केदार सिंह, देवी सिंह, सरदार सिंह, हंसराम, दौलत सिंह, दिनेश सिंह, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें