ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरठाकुरपुर क्षेत्र में पेयजल संकट जल्द होगा दूर

ठाकुरपुर क्षेत्र में पेयजल संकट जल्द होगा दूर

सहसपुर ब्लाक के ठाकुरपुर, लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर की दस हजार की आबादी को पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी...

ठाकुरपुर क्षेत्र में पेयजल संकट जल्द होगा दूर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 28 Jun 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसपुर ब्लाक के ठाकुरपुर, लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर की दस हजार की आबादी को पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने मेहूंवाला क्लस्टर योजना के तहत 96 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल योजना के प्रथम चरण के लिए ठाकुरपुर में पेयजल नलकूप के लिए भूमि पूजन किया। विधायक ने बताया कि कार्यदाई संस्था जल निगम को निर्धारित समय में योजना का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

मालढुंग योजना के तहत ब्लाक के ऊपरी क्षेत्रों के गांवों को पेयजल सुविधा मिलेगी। जबकि मेहूंवाला क्लस्टर योजना के तहत प्रथम चरण में ठाकुरपुर, उम्मेदपुर और लक्ष्मीपुर की दस हजार की आबादी की पेयजल किल्लत दूर होगी। विधायक ने कहा कि प्रत्येक गांव को पेयजल, बिजली, यातायात और शिक्षा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही नलकूप निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इन दिनों जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया हुआ है, उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश जल संस्थान अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान सविता टंडन, अर्चना छेत्री, आशा छेत्री, सीता, रेशमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें