ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडीएम ने गांवों में योजनाओं का निरीक्षण किया

डीएम ने गांवों में योजनाओं का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने विकासनगर ब्लॉक के आदूवाला और केदारावाला ग्राम पंचायत में भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण...

डीएम ने गांवों में योजनाओं का निरीक्षण किया
Center,DehradunThu, 01 Jun 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने विकासनगर ब्लॉक के आदूवाला और केदारावाला ग्राम पंचायत में भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए है। आदूवाला व केदारावाला ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मनरेगा, राज्य वित्त एवं 14 वे वित्त आयोग के अन्तर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आदूवाला की ग्राम प्रधान बाला देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये गये कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत मनरेगा कार्यों में लगे श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण तथा उनकी उपस्थिति का निरीक्षण किया। कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के पोषण हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का समुचित लाभ दिया जाय। जिलाधिकारी ने एसडीएम विकासनगर को आंगनबाड़ी केन्द्र में आकाश नाम के कुपोषित बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उसके पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में विद्युत, पेयजल एवं आम आदमी से जुड़ी जरूरी सुविधाओं को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा केदारवाला ग्राम पंचायत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, शौचालय निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति जांची तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मानक के अनुसार बच्चों को पर्याप्त पोषण व स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को क्षेत्र में रहते हुए लोगों के कल्याणपरक योजनाओं का लाभ क्षेत्र में ही देने तथा योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार, परियोजना प्रबन्धक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, ग्राम पंचायत केदारवाला प्रधान इमरान खान, खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर शिवचरण घिल्डियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें