ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरओएफसी कटने से चकराता क्षेत्र में संचार सेवा ठप

ओएफसी कटने से चकराता क्षेत्र में संचार सेवा ठप

ओएफसी लाइन कटने के साथ चकराता एक्सचेंज में डीजल उपलब्ध न होने से क्षेत्र में संचार सेवा ठप है। बीएसएनएल से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन से लेकर लैंड लाईन व ब्राडबैंड कनैक्शन गुरुवार रात से...

ओएफसी कटने से चकराता क्षेत्र में संचार सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 08 Feb 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताओएफसी लाइन कटने और चकराता एक्सचेंज में डीजल उपलब्ध न होने से क्षेत्र में संचार सेवा ठप है। बीएसएनएल से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन से लेकर लैंड लाइन व ब्राडबैंड कनेक्शन गुरुवार रात से खिलौना बनकर रह गये हैं। इससे क्षेत्रवासियों में दूर संचार निगम के खिलाफ आक्रोश बना है। गुरुवार शाम चकराता मसूरी मार्ग पर ओएफसी लाइन कटने से चकराता एक्सचेंज से जुड़े चकराता, क्वांसी, जाड़ी, ठाना, टुंगरा, रिखाड़, पुरोड़ी, मोहना, सुजऊ, मंझगांव, समोग, बिरमऊ, छूटउ, कोरुबा, कोटी आदि 150 से अधिक गांवों में संचार सेवा ठप हो गई। इससे हजारों मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड कनेक्शन मात्र शोपीस बनकर रह गये। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतें उठानी पड़ी। उधर, संचार सेवा ठप होने से बैंकों में लेनदेन नहीं हो सका। एटीएम मशीनें भी ठप हो गई। साथ ही, जनाधार केन्द्र से लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाये। उपभोक्ता कमल रावत, राहुल चांदना, संजय जैन, अनिल चौहान, मोनित दुसेजा, आनंद राणा आदि ने बताया कि क्षेत्र में निगम की सेवाओं का बुरा हाल है। आए रोज संचार सेवा ठप ही रहती है। जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने निगम कर्मचारियों व अधिकारियों पर मनमानी व लापरवाही का आरोप भी लगाया। कहा कि एक्सचेंज का जनरेटर सेट उपलब्ध है। लेकिन, डीजल न होने से उसे चलाया नहीं जाता। जिससे लाईट न होने पर भी लोगों को संचार सेवा से हाथ धोने पड़ते है। इस सम्बंध में संपर्क करने पर निगम के ईई लाल सिंह नेगी ने बताया कि लाइन ठीक कर दी गई है। लाइट न होने से संचार सेवा सुचारू नहीं हो सकी है। डीजल मंगाया गया है। जल्द संचार सेवा सुचारू करा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें