ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसिमोग मंदिर में कार्यकर्ता शिविर की तैयारियों पर चर्चा

सिमोग मंदिर में कार्यकर्ता शिविर की तैयारियों पर चर्चा

लोक पंचायत जौनसार बावर के तहत 22 व 23 जून को खत विशायल के सिमोग शिलगुर मंदिर में दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर का आयोजन होगा। बुधवार सुबह कोटी कॉलोनी में आयोजित बैठक में शिविर आयोजन की तैयारियों पर...

सिमोग मंदिर में कार्यकर्ता शिविर की तैयारियों पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 19 Jun 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातालोक पंचायत जौनसार बावर के तहत 22 और 23 जून को खत विशायल के सिमोग शिलगुर मंदिर में दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर का आयोजन होगा। बुधवार सुबह कोटी कॉलोनी में आयोजित बैठक में शिविर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। कोटी कॉलोनी में आयोजित बैठक में लोक पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संयोजक शांति चौहान ने कहा कि आओ लौट चलें गांव की ओर विषय पर सिमोग मंदिर में आयोजित होने वाले शिविर का उद्देश्य परिपक्व कार्यकर्ता तैयार करना, जौनसार बावर की संस्कृति का संरक्षण, सामूहिक जीवन पद्धति, आपसी मेल मिलाप एवं सौहार्द बनाए रखना है। सह संयोजक अरविंद शर्मा ने कहा कि शिविर की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। शिविर में कई वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कृषकों, सांस्कृतिक कर्मियों, वरिष्ठ नागरियों आदि को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर शांति चौहान, सीताराम चौहान, मनजीत चौहान, श्रीचंद शर्मा, खजान, बलवीर सिंह, रमेश चौहान, श्याम, संतराम चौहान, विक्रम शर्मा, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें