ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरखस्ताहाल दावापुल-खारसी सड़क से लोग परेशान

खस्ताहाल दावापुल-खारसी सड़क से लोग परेशान

दावापुल-खारसी सड़क सुधारने के लिए लोगों ने लोनिवि से गुहार लगाई है।

खस्ताहाल दावापुल-खारसी सड़क से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 20 Sep 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दावापुल-खारसी सड़क सुधारने के लिए लोगों ने लोनिवि से गुहार लगाई है।गुरुवार को लोनिवि के मुख्य अभियंता को भेजे पत्र में लोगों ने कहा कि लोनिवि चकराता और पीएमजीएसवाई के बीच सड़क सुधारीकरण फंस कर रह गया है। लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारी एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीच दुविधा है कि वो किसका दरवाजा खटखटाएं। उन्होंने कहा कि दावापुल से बैरावा तक सड़क खस्ताहाल है। यहां बड़े गड्ढे बारिश के बाद खतरनाक हो चुके हैं और 15 किमी के सफर में डेढ़ घंटे लग रहे हैं। इस सड़क से खारसी के साथ सिचाड़, कुराड़, मिंडाल, मंझगांव, समोग, घणता, जोगियो और टावरा सहित कई गांवों के लोग जुड़े हैं। पत्र भेजने वालों में सहकारी समिति चकराता के अध्यक्ष भीमदत्त शर्मा, जगत सिंह, विजय सिंह, मोहन सिंह, संदीप, राजेन्द्र सिंह, अमर सिंह और भगत सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें