ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरभागवत कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु

भागवत कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु

हनोल महासू देवता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने कहा कि जीवन में वही व्यक्ति सुखी रह सकता है, जो संतुष्ट हो। अन्यथा, जीव की इच्छाएं कभी पूरी नहीं...

भागवत कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 08 May 2019 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाताहनोल महासू देवता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने कहा कि जीवन में वही व्यक्ति सुखी रह सकता है, जो संतुष्ट हो। अन्यथा, जीव की इच्छाएं कभी पूरी नहीं होती। मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। कथा की शुरुआत कथा व्यास विजय कृष्ण शास्त्री ने प्रभु श्री हरि के भजन से की। कथा सुनाते हुए उन्होंने भक्तगणों को प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। कहा कि जब भी पृथ्वी पर पाप बढ़े, तब ही प्रभु श्री हरि ने अवतार लेकर दुनिया की रक्षा की। इस दौरान प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए उनका जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर आचार्य संदीप बहुगुणा, विजय जोशी, विवेक जोशी, वीरेन्द्र सेमवाल, सुनील जोशी, केशव जोशी, धर्मेन्द्र नौटियाल, सुदर्शन सेमवाल, आलोक भट्ट, नितिन सेमवाल, रोशन लाल, जय किशन, रमेश चंद, मुकेश, जगदीश नौटियाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें