ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजौनसार में वर्षों से थमा हुआ है विकास: मधु चौहान

जौनसार में वर्षों से थमा हुआ है विकास: मधु चौहान

ग्राम पंचायत सिंघोर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने क्षेत्र के विकास पर चिंता जताई। कहा कि जौनसार में वर्षों से...

जौनसार में वर्षों से थमा हुआ है विकास: मधु चौहान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 12 Nov 2018 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत सिंघोर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने क्षेत्र के विकास पर चिंता जताई। कहा कि जौनसार में वर्षों से विकास का पहीया थमा हुआ है। सोमवार सुबह सिंघोर गांव पहुंची मुख्य अतिथि मधु चौहान का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान करीब आठ परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। जिनका मधु चौहान ने फूल मालाएं पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील भी की। कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र में थमे हुए विकास को भाजपा ही सुचारू करा सकती है। लेकिन, इसके लिए क्षेत्रवासियों को भी सहयोग निभाना होगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी कही। इस मौके पर महावीर सिंह, मातबर सिंह, अनिल सिंह, सुखपाल दास, चीमा दास, केशू दास, ज्ञानू दास, शांति दास आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें