ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबाणाधार मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर करें विकसित

बाणाधार मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर करें विकसित

सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाणाधार गांव के काली माता मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की...

बाणाधार मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर करें विकसित
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 16 Oct 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। संवाददाता

सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाणाधार गांव के काली माता मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है। पर्यटन मंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

बाणाधार के ग्राम प्रधान नेपाल सिंह ने पर्यटन मंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि गांव में काली माता का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में माता के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। हर साल जेठ माह और विजयदशमी पर मंदिर में बड़ा पर्व आयोजित होता है, जिसमें बावर क्षेत्र की आधा दर्जन खतों के साथ ही हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। मंदिर के पर्यटन स्थल की तौर पर विकसित नहीं होने के कारण यहां श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लिहाजा मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार के अवसर मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें