ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहरबर्टपुर के ईओ और सभासद के खिलाफ प्रदर्शन

हरबर्टपुर के ईओ और सभासद के खिलाफ प्रदर्शन

नगर पालिका हरबर्टपुर के वार्ड दो आदर्श विहार में अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह वार्ड के लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ तहसील पर प्रदर्शन...

हरबर्टपुर के ईओ और सभासद के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 08 Aug 2020 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका हरबर्टपुर के वार्ड दो आदर्श विहार में अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह वार्ड के लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ तहसील पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर वार्ड सभासद और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार सुबह आदर्श विहार कॉलोनी के लोगों ने तहसील पहुंचकर वार्ड में किए गये अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों ने वार्ड सभासद और पालिका ईओ पर मिलीभगत कर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग भी की। वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड सभासद और ईओ से कई बार शिकायत के बावजूद, वार्ड में किए गये अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया है। जिससे अवैध अतिक्रमण में उनकी संप्लिप्ता झलक रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए वार्डवासियों और नगरवासियों के हक में वार्ड सभासद और ईओ को बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदर्शन में मुकेश गुप्ता, कौशल्या देवी, राजपाल, सोनिया, राखी गुप्ता, ऊषा भट्ट, मंजू रावत आदि शामिल रहे। नगर पालिका हरबर्टपुर के ईओ सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इस प्रकरण में मजिस्ट्रेट नियुक्त कराने की मांग भी की गई है। वहीं, सभासद विपुल अग्रवाल ने आरोपों को आराधहीन बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें