ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकटापत्थर में पर्यटकों के लिए सुरक्षात्मक कार्यों की मांग

कटापत्थर में पर्यटकों के लिए सुरक्षात्मक कार्यों की मांग

विकासनगर। ह्यूमन राईट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कटापत्थर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई का...

कटापत्थर में पर्यटकों के लिए सुरक्षात्मक कार्यों की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 02 Jul 2019 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कटापत्थर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। बताया कि कटापत्थर क्षेत्र में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन, उनसे पार्किंग शुल्क वसूली के बावजूद, उनके लिए कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गये हैं। यमुना नदी के साथ सिंचाई नहर में लोग दिनभर पानी का लुत्फ उठा रहे हैं। ऐसे में अचानक जल स्तर बढ़ने से कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने एसडीएम से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ उनके लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें