ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडीएफओ कार्यालय कालसी से चकराता शिफ्टिंग की मांग

डीएफओ कार्यालय कालसी से चकराता शिफ्टिंग की मांग

कालसी में संचालित हो रहे डीएफओ कार्यालय को चकराता शिफ्ट करने की मांग को लेकर यंग मॉउन्टेन क्लब ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जंगलों की सुरक्षा हेतू मांग पर जल्द...

डीएफओ कार्यालय कालसी से चकराता शिफ्टिंग की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 11 Jan 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताकालसी में संचालित हो रहे डीएफओ कार्यालय को चकराता शिफ्ट करने की मांग को लेकर यंग मॉउन्टेन क्लब ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जंगलों की सुरक्षा हेतु मांग पर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। मुख्य सचिव के नाम प्रेषित पत्र में क्लब सदस्यों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते तीन दशकों से चकराता का कार्यालय कालसी में संचालित हो रहा है। पूर्व में कार्यालय ग्रीष्म ऋतु के 6 माह चकराता व सर्दी में 6 माह कालसी से संचालित होता था। लेकिन, अधिकारियों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कार्यालय चकराता न लाकर कालसी से ही चलाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते चकराता कार्यालय के भवन तक जर्जर हो गए हैं। जबकि, विभाग के अधीन आने वाली पांच रेंजों में से चार रेंज चकराता से नजदीक हैं। बताया कि अधिकारियों के कालसी रहने से यहां तस्करों के हौसले भी बुलंद हो गये हैं। आये दिन वनों का अवैध दोहन कर प्रकाष्ठ की कालाबाजारी की जा रही है।उन्होंने मुख्य सचिव से मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जनहित में कार्रवाई की मांग की है। पत्र भेजने वालों में क्लब अध्यक्ष अमित जोशी, सचिव आरएस राठौड़, राहुल चांदना, नरेंद्र चौहान, जगदीश रावत, अनिल चांदना, कमल रावत, पप्पू राणा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें