Demand to Revive Abandoned Peepal Park in Chakarata for Eco-Tourism हनोल मास्टर प्लान में पीपल पार्क को शामिल किया जाए, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDemand to Revive Abandoned Peepal Park in Chakarata for Eco-Tourism

हनोल मास्टर प्लान में पीपल पार्क को शामिल किया जाए

चकराता वन प्रभाग के मोलटा रेंज में स्थित पीपल पार्क विभागीय उपेक्षा के कारण वीरान पड़ा है। हनोल के महासू देवता मंदिर समिति ने जिलाधिकारी से पार्क को मास्टर प्लान में शामिल करने की मांग की है। यह पार्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
हनोल मास्टर प्लान में पीपल पार्क को शामिल किया जाए

चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत मोलटा रेंज के चातरा वीट में बना पीपल पार्क विभागीय उपेक्षा के कारण वीरान पड़ा हुआ है। मंदिर समिति हनोल ने पीपल पार्क को मास्टर प्लान में शामिल करने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में महासू देवता मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हनोल के समीप चातरा वीट कुपड़खड्ड के पास चकराता वन प्रभाग ने वर्ष 2013-14 में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्क निर्माण करवाया था। विभागीय अधिकारियों की सोच थी कि महासू देवता मंदिर हनोल आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को पार्क में टहलने, बैठने की सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ ही नैसर्गिंक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लेकिन दस साल बाद भी विभागीय अधिकारियों की सोच परवान नहीं चढ़ पाई। उपेक्षा के कारण पार्क में चारों ओर झाड़ियां उगी हुई हैं। बीती 23 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महासू देवता हनोल में रात्रि प्रवास के दौरान जिला अधिकारी और पर्यटन अधिकारी को हनोल मास्टर प्लान का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा था कि आसपास जितना भी हो सके पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। इसी क्रम में मंदिर समिति ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजकर चकराता वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र कुपड़खड़ के पास पीपल पार्क को वृहद स्तर पर पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मंदिर समिति के सचिव मोहनलाल सेमवाल, कोषाध्यक्ष आरएस रावत, सदस्य राजा राम शर्मा सीआर राजगुरुश् मदन चंद डोभाल, प्रह्लाद जोशी, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।