ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता में कृषि क्रय केन्द्र खोलने की मांग

चकराता में कृषि क्रय केन्द्र खोलने की मांग

क्षेत्रीय किसानों ने चकराता में कृषि कृय केंद्र खोलने की मांग की है। मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाही की गुहार लगाई है।...

चकराता में कृषि क्रय केन्द्र खोलने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 26 Oct 2020 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय किसानों ने चकराता में कृषि क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजा है।

प्रेषित पत्र के माध्यम से किसानों ने बताया कि चकराता के आस पास बड़ी मात्रा में नकदी फसलों का उत्पादन होता है। यहां पर आलू, गोभी, मटर, टमाटर, अदरक, अरबी, आलूबुखारा, सेब, आड़ू, पुलम, खुमानी, चिलु, नाशपाती सहित कई नकदी फसल का उत्पादन होता है। लेकिन सरकार से कई बार मांग के बावजूद आज तक यहां कोई कृषि क्रय केंद्र नहीं खोला गया है। जिसके चलते उन्हें कई बार अपनी फसल सस्ते दामों पर बेचनी पड़ती है। बताया कि यदि यहां क्रय केंद्र खोल दिया जाए, तो किसानों का उसका बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की अपील की है। पत्र भेजने वालों में सरदार सिंह, दौलत सिंह, अमर सिंह, नैन सिंह, सबल सिंह, भगत सिंह, बलराम, संतराम, अभिजीत, राम सिंह, रणवीर रावत, युद्धवीर शर्मा, शेर सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें