ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकालसी में बस अड्डा बनाने की मांग

कालसी में बस अड्डा बनाने की मांग

हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण को मिली हरी झंडी के बाद कालसी क्षेत्र में बस अड्डे की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बस अड्डा न होने से परेशान...

कालसी में बस अड्डा बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 27 Oct 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। हमारे संवाददाता

हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण को मिली हरी झंडी के बाद कालसी क्षेत्र में बस अड्डे की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर कालसी में बस अड्डा बनाने की मांग की है।

प्रेषित पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि जौनसार-बावर का प्रवेश द्वार होने के चलते कालसी में रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। चकराता जाने वाले पर्यटक भी कालसी होकर ही जाते हैं। लेकिन, यहां बस अड्डा न होने से क्षेत्रवासियों के साथ अन्य यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया कि करीब डेढ़ लाख की आबादी वाले जौनसार-बावर में 450 गांव और मजरे हैं। जहां से शहरों के साथ अन्य प्रदेशों को जाने के लिए उन्हें कालसी से होकर ही गुजरना पड़ता है। लेकिन, यहां बस अड्डा न होने से लोगों को परेशानी होती है। पत्र भेजने वालों में नरेन्द्र सिंह, चतर सिंह, श्यामदत्त वर्मा, अनिल, हरिश, मदन रावत, दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें