ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनगर पंचायत से की अलाव और रैन बसेरे की मांग

नगर पंचायत से की अलाव और रैन बसेरे की मांग

सर्द भरे मौसम की रातों को खुले आसमान के नीचे बिता रहे बेघरों व राहगिरों के लिए स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत से अलाव और रैन बसेरे की मांग की है। बुधवार सुबह स्थानीय युवाओं ने मांग को लेकर अधिशासी...

नगर पंचायत से की अलाव और रैन बसेरे की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 22 Nov 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्द भरे मौसम की रातों को खुले आसमान के नीचे बिता रहे बेघरों व राहगिरों के लिए स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत से अलाव और रैन बसेरे की मांग की है। बुधवार सुबह स्थानीय युवाओं ने मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी (ईओ) नगर पंचायत को ज्ञापन भी सौंपा। ईओ पंचायत से मिले युवाओं ने बताया कि नवम्बर माह समाप्ति की ओर है, लेकिन पंचायत कार्यालय की ओर से क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इतना ही नहीं, सर्द भरी रातों में खुले आसमान में नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कहीं भी रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने ईओ पंचायत से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए पंचायत क्षेत्र अंर्तगत मुख्य बाजार सहित हरिपुर, निगम तिराहा, पीठ वाली गली, जमनपुर आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित पंवार, अमित नेगी, अंशुल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें