ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकालसी में खेल मैदान की मांग

कालसी में खेल मैदान की मांग

जौनसार बावर क्षेत्र के प्रवेश द्वार कालसी में खेल मैदान की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने युवाओं की...

कालसी में खेल मैदान की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 01 Nov 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। हमारे संवाददाता

कालसी में खेल मैदान की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्षेत्र में खेल मैदान बनाए जाने का अनुरोध किया है।

प्रेषित ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में कोई खेल मैदान न होने से युवा निराश हैं। हालांकि, कालसी में रामलीला मैदान है। लेकिन, उसे खेल मैदान के रूप में विकसित नहीं किया जा रहा है। यदि, उस मैदान को स्टेडियम बना दिया जाए, तो स्थानीय युवाओं को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्थानीय युवाओं के साथ क्षेत्र के विकास हेतु रामलीला मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में विजय कुमार, राजेन्द्र जोशी, बलबीर सिंह, सिकंदर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें