ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपछुवादून में रैन बसेरा बनाने की मांग

पछुवादून में रैन बसेरा बनाने की मांग

पछवादून के दोनों निकायों नगर पालिका विकासनगर और नगर पालिका हरबर्टपुर क्षेत्र में रैन बसेरा न होने के कारण बेघर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना...

पछुवादून में रैन बसेरा बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 25 Nov 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाता

पछुवादून विकास मंच ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर फुटपाथ पर रात गुजारने वालों के लिए निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरा बनाए जाने की मांग की है। बताया कि नगर पालिका विकासनगर और हरबर्टपुर क्षेत्र में रैन बसेरा न होने के कारण बेघर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के दस्तक देने के बावजूद निकायों की ओर से अभी तक रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है। पछुवादून विकास मंच ने निकाय क्षेत्र में बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा बनाने और मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराने की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में मंच संयोजक अतुल शर्मा, आमोद खंखरियाल, मुकेश राज शर्मा, कृष्णलाल धीमान, कै. एचएस जग्गी, मोहन खत्री, नवीन कुमार, चौ. सुनील तोमर, संजीव गुप्ता, राकेश कुमार, भूपेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें