ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरतीन से 18 साल के बच्चों का घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए

तीन से 18 साल के बच्चों का घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए

बाल गणना की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी...

तीन से 18 साल के बच्चों का घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 22 Nov 2022 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल गणना की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तीन से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें।

मंगलवार को आयोजित बाल गणना के लिए गठित जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल सदस्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल गणना का कार्य आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ मिशन मोड पर समय से पूरा करें। सीडीओ ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की गयी है। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार 03 से 18 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनके ठहराव को सुनिश्चित किया जना है। जिसके लिए समिति के सभी सदस्य अधिकारियों शिक्षा, बाल विकास, पंचायतराज श्रम विभाग को संयुक्त रुप से ठीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यता है।

बैठक में जिला शिक्षाधिकारी प्रो. एसपी सेमवाल, सहायक विद्यालय लेखा अधिकारी माया देवी, जिला पंचायतराज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, डीपीआरओ अतुल प्रताप, सहित समिति के अन्य सदस्य अधिकारीगण उपस्थित थे

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें