ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरत्यूणी-चकराता मार्ग पर क्रश बैरियर लगाने की मांग

त्यूणी-चकराता मार्ग पर क्रश बैरियर लगाने की मांग

त्यूणी चकराता मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सावड़ा के समीप स्थानीय लोगों ने क्रेश बैरियर लगाने की मांग की है। इस सम्बंध में उन्होंने लोनिवि की डोईवाला डिविजन के ईई को पत्र भेजा...

त्यूणी-चकराता मार्ग पर क्रश बैरियर लगाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 02 Jul 2019 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददातात्यूणी चकराता मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सावड़ा के समीप स्थानीय लोगों ने क्रश बैरियर लगाने की मांग की है। इस सम्बंध में उन्होंने लोनिवि की डोईवाला डिविजन के ईई को पत्र भेजा है। प्रेषित पत्र में स्थानीय लोगों ने बताया कि सावड़ा, गवाना छानी के समीप तीव्र बैंड होने के कारण यह दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र बना हुआ है। इस तीव्र बैंड के कारण कई बार दुघर्टनाएं हो चुकी हैं। बताया कि इन दिनों लोनिवि चकराता से त्यूणी के बीच क्रश बैरियर लगाने का काम करा रही है। ऐसे में इस दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र में भी क्रश बैरियर लगाने का कार्य कराया जाना चाहिए। उन्होंने ईई से क्षेत्रवासियों के साथ राहगीरों के हक में जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में रामानंद, धूम सिंह, धन सिंह, संतराम, भगत सिंह, रणवीर सिंह, कालिया, दौलतू आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें