ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरखेड़ा डोबरा छानी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग

खेड़ा डोबरा छानी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग

तहसील अंतगर्त राजस्व ग्राम निमगा के खेड़ा डोबरा छानी में ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने की मांग की है। मामले में ग्रामीणों ने सिंचाई एवं बाढ़ नियत्रंण मंत्री को पत्र भेजकर जल्द कार्रवाई का...

खेड़ा डोबरा छानी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 27 Feb 2020 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाताराजस्व ग्राम निमगा के खेड़ा डोबरा छानी में ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने सिंचाई एवं बाढ़ नियत्रंण मंत्री को पत्र भेजकर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि डोबरा छानी के समीप दारागाड़ खड्ड में पिछले लंबे समय से लगातार कटाव हो रहा है। इससे आवासीय मकानों और छानियों को खतरा पैदा हो गया है। बताया कि वर्ष 2007-08 में सिंचाई विभाग ने छानी के समीय बाढ़ सुरक्षा कार्य कराये थे। लेकिन, 2013 में आई भारी बाढ़ के दौरान सुरक्षा कार्य क्षतिग्रस्त हो गये। जिसके बाद से हर वर्ष बरसात के दिनों में खड्ड का पानी बस्ती की ओर आ जाता है। बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन, विभाग हमेशा बजट का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का ध्यान समस्या की ओर खींचते हुए ग्रामीणों के हक में जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में निवर्तमान प्रधान सुमित्रा रावत, जगत सिंह रावत, प्रताप सिंह, जवाहर सिंह, टीकम सिंह, रणबीर सिंह, कलम सिंह, बिजय सिंह, उदीया, मुन्ना आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें