ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहनोल त्यूणी जल विद्युत परियोजना पर निर्माण शुरु करने की मुख्य सचिव से की मांग

हनोल त्यूणी जल विद्युत परियोजना पर निर्माण शुरु करने की मुख्य सचिव से की मांग

तहसील क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व क्षेत्र के लोगों ने राज्य के मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर त्यूणी हनोल जल विद्युत परियोजना पर तत्काल निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि...

हनोल त्यूणी जल विद्युत परियोजना पर निर्माण शुरु करने की मुख्य सचिव से की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 20 Jun 2019 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददातातहसील क्षेत्र के विभिन्न संगठनों और क्षेत्र के लोगों ने राज्य के मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर त्यूणी हनोल जल विद्युत परियोजना पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि साठ मेगावाट की इस परियोजना से उर्जा की कमी से जूझ रहे प्रदेश को जहां बिजली की आपूर्ति हो सकेगी वहीं क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं क्षेत्र का विकास होगा। मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वर्ष 2004 में उत्तराखंड राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने हनोल त्यूणी परियोजना का शुभारंभ किया था। तब बांध परियोजना से वर्ष 2012 में बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन कार्यदायी संस्था सनफलैग पावर लिमिटेड ने अब तक योजना का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। जिससे क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हनोल त्यूणी बांध परियोजना के निर्माण से राज्य को बिजली का फायदा होगा। जबकि बांध परियोजना के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा यहां के व्यापार और आर्थिकी बढ़ेगी। जिससे क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र वासियों ने राज्य के मुख्य सचिव से मांग की है कि प्रदेश के हित मे क्षेत्र की जनता के हित में टौंस नदी पर प्रस्तावित हनोल त्यूणी बांध परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाय। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महासू मंदिर समिति मोहनलाल सेमवाल, प्रधान चतरसिंह रावत, पांशीबिल के बजीर जयपाल सिंह पंवार, भंकवाड के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शशिता देवी, मोहनलाल, रोशनलाल, उपप्रधान हलीबा बीबी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एनडी पंवार, देवती के पूर्व प्रधान जनकसिंह सजवाण, प्रधान शीतल राजगुरु, ठडियार की प्रधान अतरीदेवी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें