Delay in Construction of Electric Substation in Barotiwala Causes Villagers Anger शिलान्यास के दो साल बाद भी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण नहीं हुआ शुरू, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDelay in Construction of Electric Substation in Barotiwala Causes Villagers Anger

शिलान्यास के दो साल बाद भी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण नहीं हुआ शुरू

बरोटीवाला में दो साल पूर्व विधानसभा चुनाव से ऐन पहले विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास किया गया था। लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
शिलान्यास के दो साल बाद भी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण नहीं हुआ शुरू

बरोटीवाला में दो साल पूर्व विधानसभा चुनाव से ऐन पहले विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास किया गया था, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए बरोटीवाला में विद्युत उप केंद्र खोलने के लिए पांच जनवरी 2022 को शिलान्यास किया गया था। अब शिलान्यास का पत्थर भी धूमिल पड़ने लग गया है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इन दिनों अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण आए दिन ऊर्जा निगम के दफ्तर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

बरोटीवाला निवासी जमन सिंह, लक्खनवाला निवासी राजपाल, छोटूवाला के मांगेराम, जगत सिंह ने बताया कि दिन के पीक ऑवर में लो वोल्टेज के कारण पंखे भी बंद हो जाते हैं। विद्युत उप केंद्र के शिलान्यास से उन्हें लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन लगता है कि शिलान्यास करने वाले ही निर्माण करवाना भूल गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य शुरू न किया गया तो शिलान्यास का पत्थर उखाड़कर ऊर्जा निगम कार्यालय में रख दिया जाएगा। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सैना का कहना है उप केंद्र की स्थापना किए जाने संबंधी कोई भी आधिकारिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। वह इस मामले की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।