ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजेपीआरआर हाईवें पर खतरोंभरा सफर

जेपीआरआर हाईवें पर खतरोंभरा सफर

जगाधरी पांवटा राजबन रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेडिजपुल से सनैल तक सफर खतरों भरा है। आपदा के दौरान मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर मार्ग पर सफर तय करना पड़ रहा है। स्थानीय...

जेपीआरआर हाईवें पर खतरोंभरा सफर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 08 Sep 2019 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जगाधरी पांवटा राजबन रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेडिजपुल से सनैल तक सफर खतरोंभरा है। आपदा के दौरान मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने एनएच से जल्द मार्ग मरम्मत की गुहार लगाई है। गत माह आपदा के दौरान जेपीआरआर हाईवे फेडिजपुल से सनैल तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस दौरान आए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर विभाग ने कामचलाऊ व्यवस्था के तौर पर एक सप्ताह के भीतर मार्ग पर यातायात सुचारु भी करा दिया। लेकिन, इस मार्ग पर सेब और अन्य नगदी फसलों से भरे वाहन गुजर नहीं पा रहे हैं। कई गाड़ी चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। अब इस मार्ग से छोटी गाड़ी बामुश्किल चल पा रही हैं। स्थानीय ग्रामीण मंगतराम, भारत भूषण, भगत सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजाराम शर्मा, देवानंद शर्मा, महिमानंद, भगतराम शर्मा, कृपाल सिंह, तिलक राना, कृष्ण बहादुर, शंकर शाही, माधोराम, नारायण चन्द्र, बलबीर, कुंवर सिंह आदि ने विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है। उधर, विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें