ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरघरों के ऊपर गुजरती एचटी लाइन से खतरा

घरों के ऊपर गुजरती एचटी लाइन से खतरा

विकासनगर/कार्यालय संवाददाता

घरों के ऊपर गुजरती एचटी लाइन से खतरा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 08 May 2019 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हरबर्टपुर में एचटी लाइन से पहले भी हो चुके हैं हादसे विकासनगर/कार्यालय संवाददाताहरबर्टपुर बाजार में घरों के ऊपर और आसपास झूलती बिजली की हाईटेंशन लाइने लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी क्षेत्र में हाईटेंसन लाइनों की चपेट में आने से लोग जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोग लगातार हाईटेंसन लाइन को बस्ती से बाहर करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन ऊर्जा निगम हाईटेंसन लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट करने को तैयार नहीं है। जिससे हाईटेंसन लाइन का खतरा लोगों के लिए हमेशा बना रहता है। हरबर्टपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या बिजली की हाईटेंशन लाइन की है। शहर और आसपास के क्षेत्र में हर तीसरे घर की छत के ऊपर और दीवारों से सटकर बिजली की झूलती हाईटेंसन लाइनें गुजर रही हैं। जिससे शहर के लोगों के लिए हर समय खतरा बना रहता है। यहां तक कि लोग घरों की छतों पर जाने से डरते हैं। घर की छतों के ऊपर झूलती हुई तारें लोगों पर कभी भी मौत का कहर बरपा सकती हैं। खासकर बारिश और आंधी तूफान के दौरान झूलती हुई बिजली की लाइनों के टूटने का डर लोगों के मन में बैठा रहता है। आसनबाग, फतेपुर, रामबाग, विवेक विहार, गौरव कुंज, झाडोवाला, बंशीपुर, कैनाल रोड, आदर्श विहार, पांवटा रोड, विकासनगर रोड और देहरादून रोड पर लोगों के घरों के लिए हाईटेंशन लाइनें सर्वाधिक खतरा बनी हुई हैं। पूर्व में कैनाल रोड पर भवन निर्माण के दौरान हाईटेंसन लाइन की तार टूटने से एक मजदूर की मौत हो चुकी है। लेकिन कई बार लाइनों को शहर से दूर हटाने की मांग करने के बावजूद भी विभाग लाइनों को बस्ती से दूर हटाने के लिए तैयार नहीं है। सभासद विपुल अग्रवाल, पूर्व सभासद आशीष पुंडीर, अनिल कुमार, सुनील कुमार, गोविंद पंवार, उर्मिला शर्मा, अरविंद जोशी आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम से हाईटेंसन लाइन को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए कई चक्कर काट चुके हैं। लेकिन ऊर्जा निगम हाईटेंसन लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट करने को तैयार नहीं है।- हाईटेंसन लाइने पहले बनी है लोगों ने बाद में लाइन के नीचे मकान बनाये। लाइनों को बदलने के लिए डिपोजिट चार्ज जमा करना पड़ता है। विभाग अपने खर्चे पर लाइन नहीं बदल सकता है। यदि किसी के घर के ऊपर से लाइनें जा रही हैं तो वह लेबर व डिपोजिट चार्ज जमा करवाकर लाइन को बदलवा सकता है। अश्वनी कुमार, उपखंड अधिकारी, ऊर्जा निगम हरबर्टपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें