ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडाकपत्थर महाविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

डाकपत्थर महाविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए महाविद्यालय में एक समिति का गठन...

डाकपत्थर महाविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 03 Aug 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए महाविद्यालय में एक समिति का गठन किया गया है। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की है। इसमें महाविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश फार्म अपलोड किया जाएगा। जिसके बाद छात्र-छात्राएं सम्बंधित जानकारी फार्म में भरकर फार्म और अपने दस्तावेज साइट पर अपलोड करेंगे। इसमें छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल नम्बर के साथ मेल आईडी भी दर्ज करनी होगी। जिसके माध्यम से प्रवेश समिति छात्र-छात्राओं से संपर्क कर सकेगी। प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं की सम्मत प्रक्रिया पूर्ण होने पर उन्हें ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। साथ ही, टीसी, गैप इयर सर्टीफिकेट, जाति आदि प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में जमा कराने होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से वेबसाइट पर अपना सही मोबाइल नम्बर और आईडी दर्ज करने की अपील भी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें