ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसीएसडी कैंटीन को मिली स्थाई मान्यता

सीएसडी कैंटीन को मिली स्थाई मान्यता

अस्थाई सीएसडी कैंटीन विकासनगर को स्थाई मान्यता मिल गयी है। सब एरिया हेडक्वाटर देहरादून के जीओसी मेजर जनरल बलराज मेहता ने कैंटीन का उद्घाटन किया। मेजर जनरल मेहत्ता ने कहा कि स्थाई रूप से कैंटीन के खुल...

सीएसडी कैंटीन को मिली स्थाई मान्यता
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 18 Jul 2017 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अस्थाई सीएसडी कैंटीन विकासनगर को स्थाई मान्यता मिल गयी है। सब एरिया हेडक्वाटर देहरादून के जीओसी मेजर जनरल बलराज मेहता ने कैंटीन का उद्घाटन किया। मेजर जनरल मेहत्ता ने कहा कि स्थाई रूप से कैंटीन के खुल जाने से पछुवादून के अर्द्धसैनिक, पूर्व सैनिकों को सुविधा मिल सकेगी। मेहता ने कहा कि अब पूर्व व वर्तमान सैनिकों के परिवारों को कैंटीन से सबंधित सामान के लिए दून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंदनसिंह सजवाण, मेहरसिंह चौहान, प्रेमसिंह आदि ने मेजर जनरल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंटीन दो वर्ष से बंद थी। जिसमें मदिरा आदी पर भी प्रतिबंध लग गया था। लेकिन पूर्व विधायक नवप्रभात, संगठन की कार्यकारिणी के सहयोग से कैंटीन खुलने के साथ ही उसे स्थायी मान्यता भी मिल गयी है। इससे पूर्व सैनिकों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें