जिला प्रशासन के निर्देश पर साहिया में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सौ से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। दर्जनों लोगों के कार्डों की त्रुटियों को ठीक किया गया।
शुक्रवार सुबह कृषि मंडी परिसर में आयोजित आधार कार्ड शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान नीलम सवई ने किया। उन्होंने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए यह शिविर लगवाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को लाभ दिलाया जाएगा। इसके बाद शिविर में आए करीब सौ लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। साथ ही, तीन सौ लोगों ने आधार कार्ड के लिए पंजीकरण भी करवाया। इस मौके पर गजेन्द्र सिंह चौहान, लाखीराम, कृपाराम, बलजीत ने सहयोग प्रदान किया।