ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबड़कोट पालिका क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

बड़कोट पालिका क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत पालिका द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से साफ सफाई...

बड़कोट पालिका क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 06 Sep 2022 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत पालिका द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से साफ सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी के निर्देशानुसार एवं न्यायालय के पारित आदेशों के अनुपालनार्थ स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को उपजिलाधिकारी बड़कोट एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नगर क्षेत्र में संचालित विभन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं यथा प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट, रेंज कार्यालय बड़कोट, जीआईसी बड़कोट, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, स्थानीय खुफिया इकाई, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, कृषि विभाग, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी / कर्मचारियों एवं नगर पालिका के सभी कार्यालय कर्मचारी पर्यावरण मित्र एवं जीरो वेस्ट के कर्मीयों की उपस्थिति में एक वृहद सफाई अभियान नगर पालिका कार्यालय वार्ड नम्बर चार से होते हुये वार्ड नम्बर एक तथा वार्ड नम्बर दो रामलीला मैदान होते हुये मेन बाजार आईटीआई रोड, तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नगर क्षेत्र के करीब 100 से अधिक लोगों नें प्रतिभाग किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें