Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCongress Protests Against Administration s Negligence in Disaster Relief in Chakrata

आपदा में लापरवाही पर भड़के कांग्रेसियों का प्रदर्शन

चकराता विधानसभा में आपदा से हो रहे नुकसान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आक्रोशित कांग्रेसियों ने तहसील कालसी में SDM प्रेमलाल का घेराव किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 18 Sep 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
आपदा में लापरवाही पर भड़के कांग्रेसियों का प्रदर्शन

चकराता विधानसभा में आपदा से हो रहे नुकसान को लेकर तहसील प्रशाासन की ओर से बरती जा रही लापरवाही पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कांग्रेसियों ने विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में तहसील कालसी में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर एसडीएम प्रेमलाल का घेराव किया। चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने अपनी लापरवाही नहीं छोड़ी और शीघ्र ही आपदा से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर प्रभावित को राहत नहीं पहुंचाई तो कांग्रेस आंदोलन तेज करेगा। एसडीएम का घेराव करते हुए विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि लागातार भारी बारिश से चकराता विधानसभा में काफी नुकसान हो रहा है। सड़क मार्ग, नहरें, कृषि भूमि और लोगों की निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

बावजूद तहसील प्रशासन की ओर से मौके पर पटवारी नहीं पहुंच रहे हैं। न ही तहसील स्तर से कोई राहत कार्य किए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि जानबूझकर जिला और तहसील प्रशासन की ओर से क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। आपदा प्रभावित लोगों तक अब तक कोई राहत नहीं पहुंचाई जा रही है। कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन सही समय पर रिपोर्ट जिला स्तर पर भेज देता है तो वह लोगों को राहत और सहायता पहुंचाई जा सकती है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के मूल्यांकन और राहत नहीं भेजी गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेंगी। उप जिलाधिकारी कालसी ने कहा कि आपदा से प्रवाहित क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षकों से आपदा की रिपोर्ट मंगाई जाएगी। क्षति का उचित मूल्यांकन कर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी। घेराव व प्रदर्शन करने वाले जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कालसी अजय नेगी, उमा दत्त जोशी, श्याम दत्त वर्मा, जिला पंचायत सदस्य दीवान सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह, प्रिंस रावत, संजय किशोर, अरुण चौहान, सरदार सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, सूरत भंडारी अरुण, भोपाल, मनीष शर्मा, ऋषभ, विजय कुमार, बहादुर सिंह, संजय चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।